MP News: शहडोल में पर्यटकों के लिए एक और आईलैंड रिसोर्ट तैयार

सरसी आईलैंड का सीएम 14 दिसम्बर को करेंगे उद्घाटन, 23 एकड़ जमीन में 17 करोड़ से हुआ तैयार

 

शहडोल। मध्यप्रदेश में एक और आईलैंड रिसॉर्ट तैयार हो गया है। शहडोल जिले में बाणसागर डेम के बैकवॉटर में निर्मित सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के नजदीक स्थित है। 


पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव व मप्र टूरिज्म बोर्ड के एमडी शिव शेखर शुला ने बताया कि सरसी रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। वहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का मौका देंगे।


 पर्यटकों के ठहरने के लिए दस इको हट्स तैयार किए गए हैं। रेस्टोरेंट के साथ ही कॉर्पोरेट व अन्य आयोजनों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम भी रहेगा। जिम, लायब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए हैं।


23 एकड़ में 17 करोड़ से हुआ तैयार

23 एकड़ में फैला यह रिसॉर्ट 4 साल की मेहनत से बना है। इस पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। आइलैंड में 10 कमरे हैं, जो एमपीटी के पोर्टल से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। डबल ऑयूपेंसी वाले एक कमरे का किराया 9 हजार रुपए है, जो जीएसटी के साथ 10,620 रु. तक पहुंचेगा।


सिर्फ बोट या हेलिकॉप्टर से ही पहुंच सकेंगे
यहां स्वीमिंग पूल, हैलिपैड, जिम, प्ले एरिया और बोट लब है। तारे देखने के लिए स्टार गेजिंग टेलीस्कोप की सुविधा भी है। सिर्फ मोटर बोट या हेलिकॉप्टर के जरिए ही इस आइलैंड रिसॉर्ट तक पहुंचा जा सकता है। यहां किचन गार्डन भी है। पर्यटक खुद ताजी सजियां तोड़कर खाना बना सकते हैं। पूरा रिसॉर्ट सोलर ऊर्जा से संचालित होगा। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि डैम पूरा भरने पर भी रिसॉर्ट सुरक्षित रहेगा, जिससे पर्यटक हर मौसम में इसका आनंद उठा सकेंगे।