MP News: रीवा सहित प्रदेश के चारों ग्लोबल स्किल पार्क कागजों में अटके, कौशल विकास राज्य मंत्री के जवाब ने किया निराश

तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, और सागर में बनाने की घोषणा 

 

भोपाल के संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की तर्ज पर रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क बनाने की घोषणा तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में की थी। इस संबंध में फाइलें भी दौड़ीं, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। प्रत्येक पार्क में 550 करोड़ का निवेश प्रस्तावित था। हाल ही में विधानसभा में भी एक सवाल के जवाब में कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने भी साफ कह दिया कि फिलहाल समय सीमा बताना संभव नहीं है कि यह पार्क कब तक बन पाएंगे। मंत्री के जवाब ने विकास की राह देख रहे लोगों को निराश कर दिया है। 


हालांकि,  राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने  तब तक इन शहरों के युवाओं को भोपाल के संस्थान में प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। सीएम ने मार्च 2023 में चार शहरों में पार्क बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद तकनीकी शिक्षा, राजधानी में अक्टूबर 2023 में ग्लोबल स्किल पार्क शुरू हो चुका है। निर्माण करीब 30 एकड़ में सिंगापुर के तकनीकी परामर्श और सहयोग से किया गया है।

कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने अक्टूबर 2023 ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में पार्क बनाने की सैद्धातिव स्वीकृति जारी की। इन चारों पार्व की स्थापना का काम मप्र कौशल विकास परियोजना अंतर्गत पीएमद द्वारा करने की बात भी कही थी जारी आदेश में वित्त विभाग क परियोजना परीक्षण समिति और वित्तीय व्यय समिति की स्वीकृति लेने की बात भी कही गई थी। 

स्किल पार्क बनाने को लेकर शुरू शुरू में खूब हो हल्ला मचाया गया। बधाईयों का दौर चला । चुनाव में बड़ी घोषणाएं हुईं लेकिन अब यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। रीवा में इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्लोबल स्किल पार्क प्रस्तावित था। एक दो बार तो अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया। लेकिन अब सरकार ने ही हाथ पीछे खींच लिए हैं।