MP Congress: पार्टी लाइन से हटकर काम करने वालों की खैर नहीं, कांग्रेस ने 79 को दिखाया बाहर का रास्ता, 150 को नोटिस

लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लिया बड़ा एक्शन 

 

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली लेकिन उससे पहले विधानसभा चुनाव की गलतियों पर एक्शन लिया जा रहा है जिसके तहत कांग्रेस ने विस चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से हटकर काम करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 79 को बाहर का रास्ता दिखाया है। 150 को नोटिस जारी कर 10 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। 

शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हुई। समिति अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक-एक मामले पर चर्चा हुई। बताया गया है कि विधानसभावार की गई कार्यवाही में इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप थे। यह सीधे तौर पर उन कांग्रेसियों को इशारा है कि पार्टी लाइन से हटकर काम करने वालों की अब खैर नहीं होगी।


अनुशासन समिति की बैठक में यह जानकारी सामने आई कि पार्टी को 250 शिकायतें मिली थीं। अध्यक्ष सिंह ने बताया कि समिति ने उन लोगों के निष्कासन पर मुहर लगा दी, जिन्होंने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इन्हें पहले निष्कासित किया जा चुका है। इनके निष्कासन पर समिति ने मुहर लगा दी है। पार्टी विरोधी गतिविधियां करने वालों से जवाब मांगा है। यदि 10 दिन में सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। समिति की बैठक में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, सईद अहमद, हर्ष यादव उपस्थित थे।