MP Cabinet Meeting : 9000 हजार छात्र छात्राओं को स्कूटी देगी मध्य प्रदेश सरकार

छात्रवृत्ति के लिए आय की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया गया
 

MP E- Scooty Yojna : मध्यप्रदेश के 9000 छात्र-छात्राओं को सरकार ई-स्कूटी देगी। कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि ई-स्कूटी प्रदेश के 12वीं पास उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है, यानी जो स्कूल टॉपर हैं। 

ऐसे मिलेगा स्कूटी योजना का लाभ 


योजना के लिए विभाग द्वारा जल्दी हो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आपके आवेदन को अप्रूव किया जाएगा। आवेदन फॉर्म अप्रूव होने के बाद आपको स्कूटी दी जाएगी।


जिले के अंदर के ट्रांसफर से 15 से 30 जून तक के लिए बैन हटा लिया है। सहकारिता नीति को भी कैबिनेट से अप्रूवल मिला है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।

छात्रवृत्ति की आय सीमा 8 लाख : MP Scholarship Yojna

SC/ST के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।