MP Board Result: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, रीवा की अंशिका मिश्रा बनी 12वीं की टॉपर
मंडला की अनुष्का अग्रवाल कक्षा दसवीं में रहीं अव्वल, दूसरे स्थान पर रीवा की स्नेहा पटेल
एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं में मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है। जबकि 12वीं के ैमैथ्स-साइंस स्ट्रीम में रीवा की अंशिका मिश्रा ओवर आल टॉपर रही। इन दोनों परीक्षाओं में कुल 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
इस साल 12वीं में 64.49 प्रतिशत नियमित और 22.46 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं। मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में रीवा की अंशिका मिश्रा (493) और विदिशा की मुस्कान दांगी (493) ने ओवरऑल टॉप किया है। वहीं, शाजापुर के जयंत यादव ने आर्ट स्ट्रीम में 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं। परिणामों में बेटियों का रिजल्ट बेटों से बेहतर रहा। रेगुलर स्टूडेंट्स में 60.55प्रतिशत लड़के जबकि 68.43 फीदस लड़कियां पास हुई हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। 2024 का रिजल्ट 64.49 फीदसी रहा है जबकि 2023 में यह 55.26 प्रतिशत था।
जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की मेरिट में 82 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 37 छात्र और 45 छात्राएं हैं। हालांकि कि पिछले साल की तुलना में इस साल का परीक्षा परिणाम कम रहा। जारी परिणामों के अनुसार इस साल 58.10प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह पिछले साल से 5.19 प्रतिशत कम है। प्रदेश भर में टॉप करने वाली अनुष्का अग्रवाल मंडला जिले के नैनपुर कीरहने वाली हैं। उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं। जिसमें से गणित व विज्ञान में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान की लिस्ट में तीन परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। जिसमें से रीवा की स्नेहा पटेल, कटनी की रेखा उबारी व आगर मालवा की इशिता तोमर शामिल हैं।
साल 2023 में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 66 से अधिक रहा। जबकि छात्र 2023 में 60 प्रतिशत से अधिक पास हुए। इस साल कुल रिजल्ट 63.29 रहा था।12वीं की तरह 10वीं में भी पिछले 5 सालों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है।