Mauganj News: मऊगंज में अर्द्धनग्न हालत में युवक की लाश जंगल में मिली

लौर पुलिस स्पाट में पहुंची, शिनाख्तगी के चल रहे प्रयास

 

मऊगंज। एक युवक की आज अर्द्धनग्न हालत में लाश बरामद हुई है। आसपास के लोगों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। घने जंगल के बीच लाश पड़ी हुई थी। उसकी पहचान नहीं हो पाई है जिसकी वजह से लाश को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। घर वालों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है।


बताया गया है कि एक युवक की आज अर्द्धनग्न अवस्था में लाश बरामद हुई है। ग्राम गढ़वा महादेवन जंगल में एक युवक की लाश बरामद हुई है। सुबह कुछ लोग मवेशी चराने गए थेl जिन्होंने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। लाश किसी 35 साल के युवक की थी जो पूरी तरह से डिक पोज हो चुकी थी।

युवक ने कपड़े नहीं पहने हुए थे जिससे पहचान से जुड़ा कोई कागज नहीं मिला। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने लाश की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन वे क्षतविक्षत होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। 


बताया गया है कि पूरे स्पाट का मुआयना किया। युवक की मौत के कारण अभी पता नहीं चल पाए है। लाश को झाड़ियों के बीच छिपाई गई थी जिसकी वजह से पुलिस हत्या की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है। लाश डिकम्पोज होने की वजह से शरीर में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया और उसकी पहचान के प्रयास में जुट गई है।


इनका कहना है-
एक युवक की लाश मिली है जो महादेवन के समीप जंगल में पड़ी हुई थी। स्पाट का मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। युवक के घर वालों का अभी पता नहीं चला है जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम उपरांत मौत के कारण पता चल पाएंगे।
-सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज