Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड लागू, गर्भगृह में केवल सोला-साड़ी में ही मिलेगा प्रवेश  

पहले केवल वीआईपी के लिए थी यह व्यवस्था, अब आमजन भी दायरे में 

 

महाकालेश्वर मंदिर में अब गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को हरी झंडी दे दी गई है। सावन और भादौ मास के पहले गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके लेकर गुरुवार को महाकाल लोक कंट्रोल रूम में प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई। हालांकि प्रवेश कब से दिया जाएगा, यह निर्णय नहीं हो सका है। इसके अलावा बैठक में गर्भगृह में प्रवेश आरंभ होने के पूर्व ड्रेसकोड  लागू किया गया। सभी पुरुषों को धोती-सोला और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। अब तक यह नियम वीआइपी के लिए था अब आम जनता भी इसके दायरे में आएगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जन की भावना को देखते हुए सप्ताह में एक दिन मंगलवार को उज्जैन वासियों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इस दौरान केवल 300 से 400 श्रद्धालु ही नि:शुल्क प्रवेश पा सकेंगे।


2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे महाकाल
बताया जा रहा है कि सावन-भादौ मास में उज्जैन में रेकॉर्ड 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकाल के किए। 4 जुलाई से 11 सितंबर 2023 तक 2 करोड़ 39 लाख 58 हजार 740 से अधिक भक्तों ने राजाधिराज के दर्शन किए। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या का पता स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से चला है। उन्होंने कहा कि कई विशेष हस्तियों ने भी महाकाल के दर्शन किए। दावा किया कि लगभग 30 से 35 मिनट के बीच ही सभी भक्तों को आसानी से दर्शन लाभ मिला।

20 से शुरू हो सकता है नया अन्नक्षेत्र
प्रबंध समिति की ओर से बताया कि महाकाल मंदिर के पास 15 करोड़ की लागत से अन्न क्षेत्र बनाया गया है। जिसके 20 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।