Loksabha Election 2024: दिग्गजों व हारे योद्धाओं को लोकसभा का टिकट देगी कांग्रेस, 31 जनवरी तक पहली लिस्ट आने की संभावना 

दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, डॉ गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल सहित कई सीनियर लीडर्स के नाम शामिल 

 

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी अब भाजपा के फार्मुले में चल कर बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा था, जिसका परिणाम भी अच्छा रहा। इसी क्रम में अब कांग्रेस भी लोस चुनाव में अपने दिग्गजों को चुनाव लड़ाएगी। जिसमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, डॉ गोविंद सिंह समेत कई चेहरे शामिल रहेंगे।


29 लोकसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास बहुत कुछ खाने के लिए नहीं है। केवल छिंदवाड़ा सीट के अलावा सभी २८ सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी हर हाल में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहती है। जिसके लिए रणनीति बदली गई है। इस फार्मुले की तहत पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत 11 बड़े नेताओं का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं इस सूची में उन नेताओं का नाम भी शामिल है जो वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव हार चुके हैं।  जिसमें केपी सिंह, कमलेश्वर पटेल, तरुण भनोत, हिना कांवरे समेत कई सीनियर लीडर्स के रहने की संभावना है। 

माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की बात सामने आई थी। वहीं संभावित दावेदारों के नाम 31 जनवरी तक जारी करने की बात कही जा रही है।