Laldi Bahana Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्व सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान, मोहन सरकार असमंजस में 

सरकार के फैसले के बाद डीजे वालों सहारा बने मामा, कहा-  ढोल-ताशे बजाएं, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा

 

पिछले कुछ दिनों से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अपने बयान से मामा शिवराज ने मोहन सरकार को भी असमंजय में डाल दिया है। दरअसल लाड़ली बहनों के साथ-साथ पूर्व सीएम सरकार के फैसले के विरोध में खड़े डीजे, ढोल वालों के साथ खड़े नजर आए। शिवराज सिंह चौहान ने डीजे बैंड वालों से कहा कि आप ढोल बजाओ, ताशे बजाओ, आप बैंड बजाओ... कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा। यह बात उन्होंन सीहोर के भैरुंदा में कही। जिसके बाद से डीजे बैंड वालों ने राहत की सांस ली। 

वहीं लाड़ली बहनों के लिए शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कही है। जिसको सुनकर लाड़ली बहने उत्साहित हैं। एक सभा के दौरान पूर्व सीएम समर्थकों ने  शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना को लखपति बनाने का अभियान में चलाऊंगा। कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। भांजे-भांजियों की पढ़ाई के लिए शानदार सीएम राइज स्कूल बन रहा है। गरीब के बच्चे भी शानदार स्कूल में पढ़ेंगे, चिंता मत करना।


नियम को लेकर कलेक्टर से की बात 
बता दें कि सरकार के  मप्र सरकार के कोलाहल नियंत्रण नियम को लेकर भैरुंदा मंे डीजे, बैंड और ढोल-ताशों के संचालक पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने सरकार के लगाए गए प्रतिबंध से रोजी-रोटी छीनने की बात कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इन्हें आश्वस्त किया था कि आपके साथ कोई अन्याय नहीं होगा। वहीं डीजे संचालकों के मुताबिक उनकी मांग के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर से मोबाइल पर बात भी की थी।