Ladli Bahana: ध्यान दें! आज नहीं होगा लाडली बहना योजना का पंजीयन, इस माह 6 दिन रहेगा बंद
छुट्टी की पूरी लिस्ट देखकर ही बनाएं आवेदन करने का प्लान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना को लेकर बड़ी खबर यह है कि आज यानी 9 अप्रैल को योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। दरअसल सरकारी छुट्यिों के दिन आवेदन नहीं होंगे। बता दें कि रीवा जिले में आवेदन का काम तेज गति से चल रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक महिलाएं अपना आवेदन कर चुकी हैं।
6 दिन बंद रहेगा रजिस्ट्रेशन
शासकीय अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल माह में 6 दिन लाडली बहना योजना के आवेदन पत्रों की प्रविष्टि आनलाइन नहीं की जायेगी। आयुक्त महिला बाल विकास डॉ. रामराव भोसले ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि 9 अप्रैल रविवार, 14 अप्रैल डॉ. अम्बेडकर जयंती एवं बैसाखी, 16 अप्रैल रविवार, 22 अप्रैल अक्षय तृतीया, ईद-उलफितर और 23 अप्रैल, 30 अप्रैल रविवार अवकाश के दिन ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं कराई जाए। शैडो एरिया के हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की आनलाईन प्रविष्टि इन दिनों में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लाकर की जा सकेगी।