Jyotiraditya Scindiav Angry: भरी सभा में कलेक्टर-एसपी पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोगों के सामने लगा दी फटकार

कहा- इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का..एसपी कहां हैं? यहीं खड़े रहो दोनों..

 

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुृना में एक सभा को संबोधित करने के दौरान अचानक स्थानीय कलेक्टर व एसपी पर भड़क गए। और वहीं दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगा दी। सिंधिया का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंंधिया गुना में भाजपा की जन आभार यात्रा को संबोधित करने पहुंचे थे। 

भरी सभा में कलेक्टर एसपी ने कहा कि 'इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का.. एसपी कहां हैं? बुलाओ एसपी को.. मंच पर खड़े रहो दोनों..Ó बताया जा रहा है कि जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया लोगों को संबोधित कर रहे थे, तब कलेक्टर-एसपी मंच पर नहीं थे। जिस पर वो नाराज हो गए। और वहीं गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह और एसपी संजीव कुमार सिन्हा को फटकार लगा दी। इसके साथ हीअफसरों को हिदायत दी कि प्रशासनिक अमला विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी के साथ चले।

सिंधिया ने कहा कि ये प्रचार की गाड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि सौ प्रतिशत जितनी भी योजनाएं भारत सरकार की हैं, सौ प्रतिशत उसका लाभ मेरे देश के एक-एक गरीब को मिलना चाहिए। एक-एक प्रशासन का अमला, एक-एक योजना के साथ इस गाड़ी के साथ चलेगा। 

कांग्रेस पर साधा निशाना 
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि  एक जमाना था, इस देश में 65 वर्ष जहां मेरे देश के नागरिकों को, मेरे गुना के नागरिकों को प्रशासन के इर्द-गिर्द घुमना पड़ता था। लाइनें लगती थी। 5-6 दिन, सुनवाई नहीं होती थी। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो सरकार बनी है, आपको प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने होंगे, प्रशासन आपके घर पर दस्तक देगा आपकी सेवा करने के लिए।