बर्थडे पार्टी में प्रेमी जोड़ों के लिए बुक थे आधा दर्जन कमरे, पुलिस ने दे दी दबिश
रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले में सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में समान थाना पुलिस के द्धारा ने मौके पर रेड मारी। रेड कार्रवाई में होटल के अंदर व बाहर हड़कंप मच गया। सबसे पहले गेस्ट हाउस के मुख्य गेट का ताला जड़ा। जिसके बाद अंदर मौजूद प्रेमी जोड़े इधर व उधर भागने गले।
ब्वॉय और गर्ल्स फ्रेंड्स के लिए बुक थे कमरे
जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस व पार्क की तलाशी में कई प्रेमी जोड़े पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि एक नाबालिग लड़के की बर्थडे पार्टी है। उसने अपने ब्वॉय और गर्ल्स फ्रेंड्स के लिए होटल में आधा दर्जन कमरे बुक किए थे। कमरों से 5 युवक और युवतियां मिली है। जो दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी। वहीं आधा दर्जन नाबालिग बच्चे व बच्चियां मिली है। पुलिस सभी लड़के-लड़कियों को लेकर कंट्रोल रूम पहुंची जहां सभी की नाम पता नोट कर परिजनों को सूचित किया गया। हालांकि बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के द्धारा सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
टीम बनाकर पुलिस ने दी दबिश
मामले की जानकारी देते हुए समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर दो बजे नेहरू नगर स्थित गो गो गेस्ट हाउस के अंदर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी थाने आई थी। जिसके बाद सीएसपी उपनिरीक्षक रानू वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर एक दर्जन पुलिस के महिला व पुरुष आरक्षकों को दबिश के लिए संबंधित होटल के कमरों पर भेजा गया। बताया गया कि पहले भी नेहरू नगर इलाके में संदिग्ध गतिविधियां चलने की सूचना मिलती रही है। जिसके बाद इस बार पुलिस ने रेड मार दी।
पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप
पुलिस ने जैसे ही होटल में दबिश दी वहां हड़कंप मच गया। चुंकि पहले ही गेट में ताला लगा दिया गया था ऐसे में पार्क के अंदर मौजूद प्रेमी जोड़े इधर व उधर भागने गले। कई होटल के कमरों के अंदर भाग गए। तो कई यहां वहां फेान घुमाने लगे। हालांकि पुलिस ने सभी को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया पुलिस गिरफ्त में आए जोड़ों से बारी-बारी से पूछताछ की गई।
पार्टी भी रूकी
चर्चा है कि किसी बड़े परिवार के बेटे ने पूरी पार्टी आयोजित की थी। ऐसे में सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पार्टी को रोक दिया गया है। सीएसपी ने हिदायत देते हुए सभी को घर जाने के निर्देश दिए है।