Destroyed One Ton of Ganja: 1.02 करोड़ का एक टन गांजा पुलिस ने कराया नष्ट, आला अधिकारी मौके पर रहे मौजूद 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ऑनलाइन उपस्थिति में किया गया मादक पदार्थ विनष्टीकरण

 

राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज पूरे देश में एक साथ मादक पदार्थों का विनष्टीकरण की कार्यवाही सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल उपस्थिति में हुई। जिसमें देश के सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री वर्चुअली उपस्थित रहे। जिसमें प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी स्थित फैक्ट्री के किल्न में रीवा संभाग के 2 जिलों सतना एवं सिंगरौली की पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान जब्त किया गया 10 क्विंटल गांजा को किल्न में डालकर जला दिया गया। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 2 लाख रूपये ऑंकी गई। कार्यवाही का सीधा प्रसारण एनआईसी के जरिये किया गया गया।

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुये सहायक महाप्रबंधक, जनसंपर्क देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांजा के विनिष्टीकरण की कार्यवाही रीवा जोन के डीआईजी मिथलेश शुक्ला के नेतृत्व में की गई जिसमें सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, रीवा एसपी विवेक सिंह, सीधी एसपी डॉ0 रवीन्द्र वर्मा, सिंगरौली डीएसपी वीरेन्द्र धारवे, डीएसपी रीवा सहेदा सुल्तान, डीआईजी स्टेनो गौरव नामदेव टीआई रामपुर बाघेलान संदीप चतुर्वेदी, टीआई जैतवारा सुरभि शर्मा एवं संबंधित थानों के प्रभारी, पुलिस बल एवं फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारियों एम. पी. त्रिपाठी प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स, मे0 सुब्रत मिश्रा एसएम एवीपी एडमिन एंड सेक्यूरिटी एवं टेक्निकल व आईटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।