उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 बीएलओ को कलेक्टर ने दिया प्रशस्ति-पत्र

सिंगरौली ई-रोल के अंतर्गत जिले में आधार संग्रहण हेतु जिले के 42 बीएलओ द्वारा शतप्रतिशत आधार संग्रहण करने वाले बीएलओ को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल के द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये है। जिसे आज टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मनित किया
 

सिंगरौली
ई-रोल के अंतर्गत जिले में आधार संग्रहण हेतु जिले के 42 बीएलओ द्वारा शतप्रतिशत आधार संग्रहण करने वाले बीएलओ को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल के द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये है। जिसे आज टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मनित किया गया एंव अपनी शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला उपस्थित रहे।

इन्हें मिला प्रशस्ति-पत्र बीएलओ – चौरासी प्रसाद मौर्य, लखननारायण वर्मा, धमेन्द्र कुमार वैस, भूपेन्द्र सिंह, मारकण्डेय सिंह, रामरहीस बैस, रामगरीब पनिका, गोकुल प्रसाद वैश्य, महेन्द्र कुमार शाह, अवधेश प्रसाद गर्ग, रामविशाल पनिका, मोहर प्रसाद पनिका, छोटेलाल नाई, नारायणदास वैश्य, गंगेश्वरी सिंह, दिलीप कुमार उपाध्याय, राजीव पनिका, भेषमणि पनिका, अरूण कुमार पनिका, अवधबिहारी सिंह वैश्य, श्यामलाल शाह, राममनोहर, चित्रसेन पाल, हृदयलाल यादव, असमान सिंह, बलराज सिंह, सीताराम प्रजापति, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, राजेश कुमार शर्मा, भैयालाल विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, संतलाल रजक, अंजनी कुमार वर्मा, पन्नालाल वैस, बिशुनदयाल कुम्हार, शिवनंदन प्रसाद शाह, राजेन्द्र कुमार शाह, रामसागर शाह, रूपेन्द्र कुमार रावत, ललन शाह, जयराम शाह, सूर्यबली वैश्य