Bhopal Lokayukt Action: संविदा में पदस्थ सब इंजीनियर की सैलरी 30 हज़ार, मिली करोड़ों की बेनामी संपत्ति

घर, कार, फॉर्म हाउस, जमीन जायदाद देख अधिकारी भी रह गए हैरान

 

भोपाल लोकायुक्त पुलिस की संविदा पर पदस्थ सब इंजीनियर के ठिकानों में कार्यवाही मैं इतनी संपत्तियों का खुलासा हुआ कि अधिकारी भी हैरान रह गए। दरअसल भोपाल लोकायुक्त की टीम ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा पद पर पदस्थ सब इंजीनियर प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों में छापा मारा।

पुलिस के द्वारा छापेमार कार्यवाही में इंजी. हेमा मीणा के पास कई मकान, कृषि भूमि, फॉर्म हाउस और बड़े-बड़े कृषि उपकरण मिले हैं माना जा रहा है पूरी कार्यवाही में कई करोड़ रुपए किया अनुपात हीन संपत्ति का खुलासा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में पदस्थ सभी इंजीनियर संविदा हेमा मीणा प्रभारी सहायक यंत्री हैं। जिनके खिलाफ साल 2020 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली।


शिकायत के आधार पर भोपाल लोकायुक्त ने भोपाल के बिल खिरिया स्थित आवास फॉर्म हाउस समेत तीन ठिकानों पर गुरुवार सुबह 6:00 बजे दबिश दे दी। बताया जा रहा है कि घर में 30 लाख की एलईडी लगी हुई थी। घर की शान और शौकत में इतने पैसे खर्च किए गए थे जिसे देख अधिकारी भी चौक गए। फॉर्म हाउस पर 100 देसी विदेशी ब्रेड के डॉग्स मिले हैं इसके अलावा 20 लग्जरी कारें भी मिली। 

हैरान कर देने वाली बात यह है कि हेमा मीणा की मासिक सैलरी महज ₹30000 है। इतने वेतन में लोग सामान्य तौर पर अपना गुजारा कर सकते हैं। अब तक जांच में 7 करोड रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है जो इनकी आय से 232% ज्यादा बताया जा रहा है