Bandhavgadh News: घर में सो रहे चार वर्षीय मासूम को ले गया तेंदुआ, पिता ने शोर मचाने पर छोड़ा, गंभीर 

बच्चे के सिर व हाथ में घाव, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

 

 देश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिर्जव परिक्षेत्र से एक जंगली जानवर घर में सोते हुए मासूम को घसीट ले गया। लेकिन बच्चे के पिता के हल्ला गोहार मचाने पर वन्य प्राणी ने कुछ दूर बच्चे को छोड़ कर भाग गया। तेदुंए की आशंका जताई जा रही है। वहीं जानवर के हमले में इससे बच्चे के सिर, हाथ व शरीर में अन्य जगह पर घाव हो गए हैं। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया।

इधर बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चे को उठाकर ले जाने वाला जानवर तेंदुए जैसा था। चार वर्षीय बालक शिव शंकर अपने पिता के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। बच्चे के पिता रामप्रसाद ने बताया कि बुधवार रात करीब 3 बजे वन्य प्राणी बालक को घसीट कर जंगल की ओर ले जा रहा था। बालक के रोने की आवाज सुनते ही में दौड़ा और चिल्लाया तो वन्य प्राणी ने बालक को छोड़ दिया। इसके बाद जानवर जंगल की ओर भाग गया।  जो धमोखर परिक्षेत्र में चेचरिया गांव के बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गया। गा्रमीणो ने मामले की सूचना वन विभाग को भी दी। जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम क्षेत्र में गश्त में जुटी हुई है।

रामप्रसाद ने बताया कि वन्य प्राणी को बहुत अच्छे से नहीं देखा, वह तेंदुआ जैसा था।  जंगली जानवर के द्वारा मासूम बच्चे को घायल करने की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि बालक के सिर में पंजा मारा है। जांच चल रही है बालक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। क्षेत्र में लगातार घटना होने के बाद पूरे क्षेत्र में गश्त कराई जा रही है। गांव में मुनादी भी कराई जा रही है।