MP News: एक महीने में दूसरी बार हो सकता है मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, अभी तीन पद हैं खाली

अमरवाड़ा उपचुनाव में कमलेश शाह की जीत के बाद अब अटकलें तेज

 

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार इसी महीने में दूसरी बार हो सकता है। अमरवाड़ा उपचुनाव में कमलेश शाह की जीत के बाद अब यह अटकलें तेज हो गई है कि इसी महीने डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें कमलेश शाह को जगह दी जा सकती है। उन्हें राज्यमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं पिछले सोमवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले राम निवास रावत को अब तक विभाग आवंटित नहीं किया गया है। 


अमरवाड़ा उपचुनाव के बीच में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। कांग्रेस से आए विधायक रामनिवास रावत को उन्होंने कैबिनेट मंत्री बनाया। इसके साथ ही रावत ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया। आठ जुलाई को हुए मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, लेकिन उस वक्त अमरवाड़ा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहे थे, इसके चलते कमलेश शाह को शपथ नहीं दिलाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शाह को मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए थे।
 


राज्यपाल के प्रदेश आने तक करना होगा इंतजार
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश शाह को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल राज्यपाल मंगूभाई पटेल गुजरात प्रवास पर हैं। वे 17 जुलाई को यहां पर आएंगे। उनके आने के बाद ही अब मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है।

अभी तीन और बन सकते हैं मंत्री
डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल में अभी तीन और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। अभी प्रदेश में 31 मंत्री है। जिसमें से 21 कैबिनेट मंत्री हैं। आठ जुलाई को मंत्री बने राम निवास रावत को अब तक विभाग का आवंटन नहीं हुआ है। उन्हें जल्द ही विभाग मिलने की संभावना है। रामनिवास रावत के शपथ समारोह के बाद ही सीएम यादव ने इस बात के संकेत दिए थे कि कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।