Bhopal News: भोपाल में 92 करोड़ खर्च करने के बाद साढ़े पांच अरब के हाउसिंग प्रोजेक्ट का करार निरस्त

नए सिरे से तलाशेंगे निर्माण एजेंसी, गैमन के पीछे बन रहे हैं 1344 मकान

 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटीनगर इलाके में बनने वाला साढ़े पांच अरब का हाउसिंग प्रोजेक्ट अटक गया है। इसके निर्माण का जिम्मा संभाल रही कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया गया है। यह स्थिति तब है, जब प्रोजेक्ट पर 92 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किया जा चुकी है। अब नए सिरे से टेंडर कर निर्माण एजेंसी के चयन की तैयारी चल रही है। 


राज्य शासन ने टीटी नगर क्षेत्र की 342 एकड़ जमीन (टीटी नगर में गैमन प्रोजेट के पीछे) भोपाल स्मार्ट सिटी को आवंटित की थी। तब वहां 3100 एफ, जी, एच व आई टाइप सरकारी क्वार्टर बने थे। इन मकानों को तोड़कर स्मार्ट सिटी प्रोजेट्स को आकार दिया जाना था। 


ऐसे में शासन ने जमीन आवंटन के एवज में शर्त रखी थी कि स्मार्ट सिटी को इतने ही सरकारी मकान बनाकर देने होंगे। इसके मद्देनजर स्मार्ट सिटी ने टीटी नगर के तीन क्षेत्रों में कुल 2828 मकान निर्माण की योजना बनाई। इसमें एफ, जी, एच व आई टाइप के आवास शामिल हैं।


फंड की कमी से बंद रहा पहला हाउसिंग प्रोजेक्ट
शहर का पहला स्मार्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट टीटी नगर दशहरा मैदान के पास किया जा रहा है। यहां 186 करोड़ की लागत से 700 आवास बनाए जा रहे हैं। इसका काम भी फंड की कमी की वजह से काफी समय बंद रहा था।   

सुनहरी बाग का प्रोजेक्ट पहले ही हो चुका है डंप
पीएंडटी चौराहा के पास सुनहरी बाग क्षेत्र में भी गवर्नमेंट हाउसिंग की योजना बनाई गई थी। यहां 700 से अधिक मकान बनाए जाने थे। प्रोजेक्ट में झुग्गियों और आई टाइप मकानों का अंड़गा लग गया। प्रशासन और नगर निगम चार साल से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी यहां से करीब 200 झुग्गियां नहीं हटा पाया। जमीन खाली नहीं होने की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो पाया। अब हालत यह है कि स्मार्ट सिटी ने इस प्रोजेक्ट को एक तरह से डंप कर दिया है।