Chhattisgarh News: टीटीई ने दो यात्रियों को रूकवाया तो बैग छोड़कर भागे, बैग में मिला सामान देख सब रह गए दंग

वजनी बैग व संदिग्ध चाल-ढाल देखकर टीटीई को हुआ था शक

 

बिलासपुर रेल मंडल के उसलापुर रेलवे स्टेशन में एक टीटीई ने टिकट चेकिंग के दौरान संदिग्ध यात्री के बैग से कुछ ऐसा पाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल शनिवार यानी 22 जून 2024 को उसलापुर स्टेशन पर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर चेकिंग के दौरान, टीटीई जे पी खांडे को दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जो दो बैग ले जा रहे थे। उनके पास उसलापुर से भोपाल तक के सामान्य टिकट थे और वे सामान्य टिकट को स्लीपर टिकट में बदलने का अनुरोध किए। इसके पश्चात वे सामान्य कोच की ओर बढ़ रहे थे।

उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने व वजनी बैग देख कर टीटीई को संदेह होने पर उन्होने रुकने बोला तो वे दोनों अपना बैग छोड़कर वहां से भाग गए। टीटीई द्वारा तुरंत आरपीएफ स्टाफ उसलापुर को सूचित किया गया और दोनों बैगों को पार्सल ऑफिस लाकर आरपीएफ की उपस्थिति में जांच की गई और उनमें कुल 18.7 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) पाया गया। आगे की कार्यवाही हेतु दोनों बैगों को उसलापुर आरपीएफ को सौंप दिया गया।

इस प्रकार उक्त टीटीई की सतर्कता से इतनी मात्रा में गांजे की बरामद सुनिश्चित हुई।  वाणिज्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं की परिवहन की रोकथाम हेतु सभी टिकट चेकिंग स्टॉफ को यात्रियों के बैग/लगेज पर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है।