CG News: रेल ओवर रेल फ्लाईओवर, रेलवे सोलर पावर प्लांट का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण 

 छग को 34,400 करोड़ के विकास परियोजनाओं की मिली सौगात 

 

बिलासपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को  दोपहर 12:30 बजे  वीडियो  कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम को संबोधित किया ।  प्रधानमंत्री कार्यक्रम  के  दौरान 34,400  करोड़  रुपये  से  अधिक  की  कई विकास  परियोजनाओं  का  उद्दघाटन, लोकार्पण  और  शिलान्यास  किया ।  ये परियोजनाएँ  सड़क, रेलवे,  कोयला,  बिजली  और  सौर  ऊर्जा  सहित  कई  महत्वपूर्ण  क्षेत्रों से संबन्धित है ।

50 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट
प्रधानमंत्री  छत्तीसगढ़  में  रेल  बुनियादी  ढांचे  की  मजबूती के लिए   303  करोड़  रुपये  की  लागत  से  नवनिर्मित बिलासपुर-उसलापुर  रेल ओवर रेल फ्लाईओवर  का  लोकार्पण  किया ।  प्रधानमंत्री  भिलाई  में 280 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 50  मेगावाट  का  रेलवे सोलर पावर प्लांट को भी  राष्ट्र  को  समर्पित  किया । भिलाई में रू. 280 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित रेलवे सोलर पावर प्लांट की क्षमता 50 मेगावाट है। 

 ग्रीन इनर्जी- क्लीन इनर्जी 
यह सोलर प्लांट प्रतिवर्ष 106 मिलीयन यूनिट सोलर ऊर्जा का उत्पादन करेगा । इसके माध्यम से सौर ऊर्जा द्वारा रेल गाड़ियों का परिचालन, ग्रीन इनर्जी- क्लीन इनर्जी के संकल्पना का विकास, कार्बन डायऑक्साइड के उत्सर्जन में प्रति वर्ष 86000 टन की कमी तथा जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे से निपटने में यह सोलर पावर प्लांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । इसके साथ ही यह सोलर पावर प्लांट भारतीय रेल की ऊर्जा आवश्यकता की आपूर्ति के साथ-साथ राजस्व की भी बचत करेगी ।


10.5 कि.मी. लंबा है रेल ओवर रेल फ्लाइओवर 
बिलासपुर से उसलापुर के मध्य रु. 303 करोड़ की लागत से 10.5 कि.मी. लंबी रेल ओवर रेल फ्लाइओवर का निर्माण किया गया है । यह फ्लाइओवर मुंबई हावड़ा मेन लाइन पर अवस्थित है एवं हावड़ा से कटनी  की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को यह सीधे जोड़ती है । इस फ़्लाइओवर से सेक्शन की क्षमता वृद्धि के साथ-साथ  मेन लाइन के ट्रेफिक  को स्मूथ बनाने में मदद मिलेगी तथा इसके माध्यम से ट्रेनों की गति बढ़ेगी तथा उनको गंतव्य तक पहुँचने में  कम समय लगेगा । इसके साथ ही बिजली ताप घरों को होगी कोयले की तीव्र आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी जिससे आर्थिक विकास में वृद्धि के साथ साथ रोजगार की संभावनाएं भी प्रबल होगी ।