Umaria News: उमरिया में कमिश्नर की अध्यक्षता में एसआईआर कार्य की आयोजित हुई समीक्षा बैठक 

शद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के दिए निर्देश

 

उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने कलेक्टर सभागार उमरिया में संपन्न एसआईआर के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 23 दिसंबर को होना है। दावे आपत्ति 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दर्ज की जाएगी। 


21 को अंतिम प्रकाशन 
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाना है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। साथ ही मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं शुध्द रहे, इस पर विशेष फोकस किया जाए। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता नही बरती जाए।


कुल 643 मतदान केंद्र बनाए गए 
बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले में 643 मतदान केंद्र युक्तिकरण के पश्चात बनाए गए है। जिसमें 89 बांधवगढ के 17 मतदान केंद्र तथा 90 मानपुर के 13 मतदान केंद्र शामिल है। साथ ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व्दारा बीएलए की नियुक्ति भी कर दी गई है। 


89 बांधवगढ में पीडब्ल्यूडी वोटरो की संख्यां 1548, 90 मानपुर में 2129, सीनियर सिटीजन 89 बांधवगढ में 2414, 90 मानपुर में 2552 है । इसी तरह 89 बांधवगढ में 231021 मतदाता तथा 90 मानपुर में 251908 मतदाता है । सर्विस वोटरो की कुल संख्या 208 है।


ये रहे उपस्थित 
बैठक में मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा व्दारा एएसडीआर की विधानसभावार जानकारी, मतदातावार डीएस ई-विवरण, फार्म 6, फार्म के आफलाइन, आनलाइन जानकारी, विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की जानकारी दी गई। 


इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,अपर कलेक्टर प्रमोद सेन गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर हरनीत कौर कलसी, प्रभारी एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से आसुतोष अग्रवाल, धनुषधारी सिंह, राजीव सिंह, प्रदीप रजक, नीरज यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।