UP News: अतीक अहमद के अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने गरीबों के आवास, CM योगी ने सौंपी चाबियां
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रयागराज के लूकरगंज में बनाए गए हैं 76 फ्लैट्स
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाएं जा रहे हैं इसी क्रम में अब सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के माफियों की कब्जा की हुई जमीनों पर मकान बनाए जा रहे हैं। जिन्हें गरीबों में बांटा जाएगा और इसकी शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज से की गई है।
इसी कड़ी में कुख्यात माफिया अतीक अहमद के द्वारा कब्ज आई हुई जमीन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण करते हुए इन्हें गरीबों को आवंटित कर दिया गया है शुक्रवार को प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को आवास की चाभी देते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो चुका है माफियाओं के कब्जे जमीन पर घर बनेंगे और वह गरीबों में बांटे जाएंगे।
वही पुरानी सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी लेकिन अभी धारणा बदल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से पहले गरीबों व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था।
बता दें कि प्रयागराज के लूकरगंज में 76 फ्लैट की चाबी या गरीबों को बांटी गई है यह आवास उसी जगह पर बने हैं जहां पहले कभी गैंगस्टर अतीक अहमद का अवैध कब्जा था। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1731 वर्ग मीटर में 76 फ्लैट लगभग 5 करोड़ की लागत से बनाए गए हैं