Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ
महाप्रबंधक जेएस लाकरा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की दिलाई शपथ
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में सोमवार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, जेएस लाकरा ने सोमवार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी। शपथ के तहत प्रतिज्ञा की गई कि सभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम अंतर्गत अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय से रेल गांव स्टेडियम तक एक वाकाथन का आयोजन किया गया। वहीं प्रयागराज मंडल के स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक वीके गर्ग सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इसी उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडलों में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं।