Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में अब पहली तारीख को महीने भर की भस्म आरती की बुकिंग कर दी जाएगी जारी
भस्म आरती बुकिंग व्यवस्था को बनाया गया और अधिक सुगम, शनिवार से व्यवस्था हुई लागू
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुप्रसिद्ध भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुगम और सुचारू बनाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी गई है। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर की बुकिंग भी ओपन रहेगी।
नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान सकेंगे। जिस माह की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। जैसे कि 1 जून को अगले जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है। साथ ही उसके आगमी 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी। श्रद्धालुओं को बुकिंग को जानकारी मोबाइल पर भेजी जाएगी।
इस तरह कर सकेंगे बुकिंग
श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं। भस्म आरती बुकिंग के लिए पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित्त की जाएगी। भस्म आरती बुकिंग के लिए प्राप्त रिक्वेस्ट की मॉनिटरिंग होगी। आधार नबररा मोबाइल नंबर की जांच कर देखा जाएगा कि संबंधित द्वारा भस्म आरती चुकिंग का दुरुपयोग न हों।
15 जून को पूर्ण रूप से बंद होगी
भस्म आरती की पुरानी व्यवस्था जिसमें १५ दिन पहले आरती की बुकिंग की जाती थी। इसे 15 जून तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग फुल हो जाती थी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी। नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी भस्म आरती की बुकिंग करा सकते हैंद्ध।