Anuppur News: अनूपपुर में पर्यटन जागरुकता एवं बाल संरक्षण पर आयोजित हुई कार्यशाला
कार्यशाला में प्राचीन स्थलों का इतिहास जानकर छात्र-छात्राएं हुए रोमांचित
अनुपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अनूपपुर पब्लिक स्कूल में पर्यटन जागरुकता एवं बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पर्यटन प्रबंधक अजय अग्रवाल, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, स्कूल के प्राचार्य नितीश कुमार पाण्डेय तथा स्कूल के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यशाला में पर्यटन प्रबंधक अजय अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी दी और पर्यटन स्थलों में आदर्श पर्यटक आचरण अपनाने की शपथ दिलाई। अपने आस पास स्थित प्राचीन स्थलों का इतिहास जान सभी रोमांचित हो उठे और हाल ही में किए अमरकंटक टूर की यादें तारो-ताज़ा हो गईं। बच्चों ने बड़े ही रोचक ढंग से अपना यात्रा वृतांत भी सुनाया। पर्यटन प्रबंधक ने जिले के पर्यटन विकास में जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की भूमिका पर भी बात की।
इस अवसर पर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति एवं मिशन वत्सल अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम, जेंडर सेंसटाइजेशन, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, बाल हिंसा, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, गुड टच बेड टच, जेजे एक्ट के प्रावधान स्पॉन्सरशिप फास्टर केयर, एडॉप्शन, साइबर अपराध आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल के स्टाफ को महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।