Anuppur News: अनूपपुर में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे विशेष शिविर

12 नवम्बर तक पात्र हितग्राहियों के बनाए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड

 

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में जिले में किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने एवं वितरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाए गए कैम्पों के माध्यम से अब तक कुल 1631 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके है। 


जिन कृषकों को केसीसी बनवाना है, वे 12 नवम्बर 2024 तक अपनेे-अपने ग्राम पंचायत में जा कर संपर्क कर आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड कृषि से संबंधित सभी आवश्यकताओं के लिए त्वरित और आसान क्रेडिट (ऋण) उपलब्ध कराता है। किसान क्रेडिट कार्ड से खेती हेतु आवश्यक सामग्री जैसे खाद, बीज और उपकरण खरीदने के लिए आसान ऋण उपलब्ध होता है तथा कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होता है।     


उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष शिविर का लाभ उठाएं व कृषि की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने ग्राम पंचायत में निर्धारित तिथि को आयोजित शिविर में अवश्य आएं।


ये जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य
उप संचालक कृषि ने बताया है कि किसानों को अपने साथ जरूरी दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार कार्ड, खसरा/बी-वन, पासपोर्ट साइज फोटो (03 नग), मोबाइल नम्बर एवं ऋण पुस्तिका साथ लाना आवश्यक है।