Anuppur News: अनूपपुर में प्रेम भूषण जी महाराज के श्रीमुख से होगी श्रीरामकथा, आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा 

आगामी 17 नवम्बर से 28 नवम्बर तक बहेगी भक्ति रस धारा, लोगों में अपार उत्साह 

 

अनूपपुर। श्रीराम कथा आयोजक समिति के द्वारा आयोजक बंधुओ के साथ नगर के अमरकंटक चौक के पास आशीर्वाद पैलेस में राम कथा आयोजन को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार करने हेतु आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें सैकड़ों की तादात में आयोजन समिति के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल होकर तमाम बिन्दुओ में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिया गया। 


आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कथा वाचक प्रेम भूषण जी महाराज जी के मुखारविंद से आगामी नवंबर माह  में दिनांक 17 नवंबर से 28 नवंबर तक श्री राम कथा का वाचन किया जावेगा उपरोक्त आयोजन को लेकर नगर ही नही जिले भर के लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा जो अनूपपुर नगर में दिनांक 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक अमरकंटक रोड में जेल बिल्डिंग से पहले चँदास नदी के पास होना तय हुआ है।


बता दें कि कथा वाचक प्रेमानंद जी महाराज की यह कथा विंध्य की सबसे भव्य राम कथा का होना बताया जा रहा जिसकी तैयारी नगर के नवयुवकों द्वारा जोर शोर के साथ कि जा रही है। राम कथा आयोजन बंधुओ द्वारा बताया गया कि आगामी नवंबर में विशाल भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा जिसमें सभी नागरिकों आमजनमानस की महत्त्वपूर्ण सहभागिता होगी।बैठक में विभिन्न आवश्यक मुददों के बीच टेन्ट ,पंडाल, कार्यक्रम कराये जाने को लेकर सहभागिता के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।


ये रहे उपस्थित
श्रीराम कथा के आगामी आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की तरफ से शैलेंद्र सिंह बघेल,कमलेश तिवारी पिन्टू,युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि राठौर, अभय पाण्डेय, संजय मिश्रा ,वेदप्रकाश द्विवेदी, शिवरतन वर्मा,संजीव द्विवेदी, दीपक पटेल , हेमन्त गौतम,अखिलेश सिंह,प्रियम शुक्ला,समीर सिंह,राहुलसिंह चन्देल आदर्श मिश्रा, जीवेंद्र तिवारी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।