Anuppur News: अनूपपुर में विकास कार्यों का नवागत जिपं सीईओ ने लिया जायजा
पुष्पराजगढ़ जनपद की कई ग्राम पंचायतों के निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
Oct 13, 2025, 16:04 IST
अनुपपुर। जिला पंचायत अनूपपुर की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायतहर्राटोला, लखौरा, हर्रई, खाटी, गढ़ीदादर आदि पंचायतों का भ्रमण कर प्रगतिरत प्लांटेशन एक बगिया मां के नाम के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा भी की व पौधारोपण भी किया। नर्मदा परिक्रमा पथ पर आश्रय स्थलों में किए गए प्लांटेशन का भी मौका मुआयना कर जायजा लिया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।
वहीं जनमन आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की, खाटी ग्राम पंचायत में निर्मित जनमन आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर जिपं सीईओ ने आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय तथा जनपद के एपीओ वरुणेंद्र सिंह बघेल मौजूद थे।