Anuppur News: अनूपपुर में मिनी मैराथन का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों को दिलाई गई तिरंगा की शपथ 

हर घर तिरंगा अभियान: शहीद के परिजन तथा खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

 

अनूपपुर। हर घर तिरंगा अभियान- 2024 के तहत जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर द्वारा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशन तथा संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में  कलेक्ट्रेट परिसर से कोतवाली थाना अनूपपुर चौक तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चे, समाजसेवी, खिलाड़ी एवं अधिकारीयो- कर्मचारियो ने मिनी मैराथन मे भागीदारी निभाई। 

 

 

भारत की आन बान शान है तिरंगा 
 इस अवसर पर सयुंक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत की आन बान शान है तिरंगा हम सभी अपने घर पर शान से फहराएं, मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर अनूपपुर से प्रारंभ होकर जिला पंचायत होते हुए सामतपुर तिराहा, बस स्टैंड होकर, कोतवाली थाना अनूपपुर चौराहे पर समाप्त हुई।

 तिरंगा मैराथन यात्रा में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक, नगर निरीक्षक कोतवाली प्रभारी  अरविंद जैन, यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक   डी एन मिश्रा सहित  विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, नागरिक, खिलाड़ी तथा शासकीय सेवकों, पीटीआई, खेल और युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक जैतहरी दिनेश सिंह चंदेल, क्रीड़ा प्रभारी खलील कुरैशी, रामचंद्र यादव सहभागी रहे। रैली के समापन अवसर पर शहीद स्वर्गीय सोमनाथ राठौर की धर्मपत्नी संतोषी राठौर को सम्मानित किया।  इस अवसर पर खिलाड़ियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।