Anuppur News: शिक्षा के माध्यम से जागृति के जरिए समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास सराहनीय: रामलाल रौतेल

अनूपपुर में गांधी जयंती पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सद्भावना शिविर एवं समरसता भोज का किया गया आयोजन 

 

अनूपपुर। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)  रामलाल रौतेल तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष  प्रीति रमेश सिंह तथा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष  पार्वती बाल्मिकी राठौर उपस्थित रहे।

सद्भावना शिविर में संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पाण्डेय, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त  सरिता नायक, क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी, नायब तहसीलदार  मंगलादास चक्रवर्ती, मिथला प्रसाद पटेल, पीआरओ कुसुम मरकाम, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एच.एल. बहेलिया, शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, बीआरसी पुष्पराजगढ़  हरप्रसाद तिवारी, जनजातीय कार्य विभाग के जिला क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद खलील कुरैशी, सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी विनोद गुप्ता तथा विभिन्न समाज के नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने भी सहभागिता की।


इस अवसर पर राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)  रामलाल रौतेल ने कहा कि सद्भावना शिविर एवं सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी वर्गों के लोगों की सामूहिक उपस्थिति सामाजिक सद्भाव को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इस शिविर का महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से जागृति का मार्ग खोलकर समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग को भी मुख्य धारा में शामिल कर छुआछूत की सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने के प्रयासों की सराहना की। 


इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष  प्रीति रमेश सिंह तथा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष  पार्वती बाल्मिकी राठौर ने भी अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर एवं सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम की सराहना करते हुए सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सामाजिक समरसता भोज में सभी लोगों ने सामूहिक सहभागिता निभाई। आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों का जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक ने आभार जताया।