Anuppur News: अनूपपुर एसपी ने टीआई सुंदरेश मरावी को हटाया
पशु तस्करों पर कार्यवाही न किए जाने पर हुई कार्यवाही, रत्नाम्बर बने कोतमा थाना के नए नगर निरीक्षक
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में विगत माह से चल रहे गोमांस,अवैध पिस्टल एवं लगातार पशुतस्करी पर लगाम न लगा पाने में असफल टीआई सुंदरेश मरावी की कार्यशैली से जंहा एक ओर पुलिस विभाग की किर-किरी हो रही थी।
वहीं दूसरी ओर आमजनमानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा था, को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर्रहमान ने, कुछ ही माह पूर्व जिले में पदस्थ हुए तेज तर्रार, कुशल कार्यशैली के नगर निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला को थाना कोतमा के निरीक्षक पद का दायित्व सौंप दिया है।
बता दें कि कोतमा नगर की जनता बहुत दिनों से कर्मठ थाना प्रभारी को ढूंढ रही थी जो एसपी द्वारा श्री शुक्ला को अजाक थाना अनूपपुर से स्थानांतरित कर कोतमा में पदस्थ किया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक टीआई सुंदरेश को कहां का दायित्व सौंपा गया था, कि जानकारी स्पष्ट नही हो सकी है।
निश्चित तौर पर निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला पूर्व में भी शहडोल संभाग के कई थानों में पदस्थ होकर निर्भीक रूप से काम कर चुके इतना ही नहीं अपने कुशल कार्यशैली की वजह से उन्होंने प्रदेश के कई जिलों के साथ इंदौर जैसे महानगरों में भी काम किया है।