Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर दिया जोर, परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु अधिकारियों की लगाई क्लास

शिक्षा के स्तर को सुधारने शिक्षक एवं प्राचार्य करें विशेष प्रयास: हर्षल पंचोली 

 

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के सभी प्राचार्य एवं शिक्षक जिले के शिक्षा स्तर को सुधारने हेतु विशेष प्रयास करें। जिससे जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आए तथा छात्रों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों को कड़ाई से कराया जाय जिससे परीक्षा परिणाम में अच्छा प्रदर्शन हो सके, जिन विद्यालयों का अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं होता है, उनके प्राचार्य के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 


कलेक्टर हर्षल पंचोली आज जिला पंचायत के सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु कार्य योजना की बैठक में अधिकारियों के निर्देश दे रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा  सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रचार्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने मासिक टेस्ट परीक्षा के स्थिति की समीक्षा की।


 कलेक्टर ने कहा कि जो विद्यार्थी डी ग्रेड में है, उन्हें सी ग्रेड में तथा जो सी ग्रेड में है, उन्हें बी ग्रेड में लाने का प्रयास करें, जिससे स्कूलों के पासिंग परसेंटेज इंप्रूव हो सके। उन्होंने कहा कि प्राचार्य कॉपी चेक होने के प्राप्तांक के नीचे अपना हस्ताक्षर करें तथा बच्चों के परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु प्राचार्य एवं शिक्षक और अधिक मेहनत करें। 


बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से डी एवं ई ग्रेड के बच्चों की जानकारी प्राप्त की तथा प्राचार्य को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों का जो कमजोर विषय है, उस पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, विद्यार्थियों से बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए हर विषय का 100 अंक का पेपर बनाया जाए तथा उनकी परीक्षा ली जाए एवं विद्यार्थियों को विषयवार अच्छे से तैय्यारी कराई जाए।


इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम 2024, मासिक परीक्षा परिणाम, नि:शुल्क साइकिल वितरण की स्थिति, एमपी टास्क पोर्टल पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीयन एवं छात्रवृत्ति आवेदन तथा छात्रवृत्ति स्वीकृत की जानकारी, पीएम स्कूल अटल टिंकरिंग लैब अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बैठक में कलेक्टर ने 10वीं एवं 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में आयोजित किया जाएगा। जिस पर कलेक्टर ने प्रत्येक विद्यार्थी को एमसीयू मॉड्यूल वितरण स्कूल वार करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने कहा कि इस पर किसी प्रकार की खानापूर्ति नहीं होना चाहिए। हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए जिससे हमारा प्रयास फलीभूत हो सके। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के प्रति प्राचार्य एवं शिक्षक गंभीरता लाएं तथा कमजोर बच्चों को और संवेदनशीलता के आधार पर शिक्षा दें।


बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विद्यालय में आयोजित होने वाले परीक्षा की कॉपी अन्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जांच कराई जाए जिससे शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके।  यह दसवीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी है। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।