Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल निगवानी का किया निरीक्षण 

विद्यालय परिसर की संरचना, लेआउट व निर्माण की ली विस्तृत जानकारी 

 

अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम निगवानी में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल के संपूर्ण क्षेत्र, निर्माण की गुणवत्ता, ढांचे की डिजाइन, लेआउट, बाउंड्री वॉल तथा विद्यालय परिसर अन्य विभिन्न बिल्डिंग संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की। 


कलेक्टर पंचोली को अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सीएम राइज स्कूल का निर्माण कुल 29.5 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसमें शैक्षणिक भवन के साथ-साथ छात्रावास, कैंटीन, खेल परिसर, कैंटीन सहित अन्य विभिन्न सुविधाएं सम्मिलित होंगी। यह विद्यालय एक सर्वसुविधायुक्त शिक्षा परिसर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।


कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए एवं निर्धारित समयावधि में सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, जिससे आगामी शैक्षणिक सत्रों में विद्यार्थियों को नवीनतम सुविधाओं सहित शिक्षा प्राप्त हो सके। 


उन्होंने संबंधित एजेंसी व विभागीय अधिकारियों को नियमित निगरानी एवं कार्य प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।