Anuppur News: अनूपपुर कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में गंभीरता से लें रुचि: हर्षल पंचोली
अनुपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी प्रकरणों का स्वयं अनुसरण करें तथा शिकायतकर्ता से सीधा संवाद स्थापित करें।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री पंचोली ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए हेल्पलाइन प्रकरणों की ग्रेडिंग सुधारने पर विशेष ध्यान दें।
योजनाओं और प्रगति की समीक्षा की
बैठक में कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य विभाग सहित कई विभागों की योजनाओं और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन, बजट उपयोग, हितग्राही योजनाओं की स्थिति और आगामी लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की।
फील्ड विजिट कर स्थिति का करें आकलन
कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समय पर और प्रभावी ढंग से हितग्राहियों तक पहुंचे, यह सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निपटारा करें और आवश्यकतानुसार फील्ड विजिट कर वास्तविक स्थिति का आकलन करें।
ये रहे उपस्थित
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को आगामी समीक्षा बैठक तक सभी लंबित कार्यों में स्पष्ट प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अनुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशीलता को प्रशासनिक व्यवस्था की अनिवार्य आवश्यकता बताया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।