Anuppur News: अनूपपुर में हत्या एवं रंगदारी के दो मामलों में फरार 3000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार

न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया आरोपी बसंत लोनी, डस्टर गाड़ी जब्त

 

अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से तहरीर प्राप्त हुई कि घायल विष्णु लोनी  पिता स्व. रंगेलाल लोनी उम्र 19 साल निवासी सिलपुर को बेहोशी हालत में कोतमा अस्पताल इलाज हेतु लाया गया है जिसे तत्काल अनूपपुर रेफर किया गया। उक्त तहरीर की जांच दौरान घायल विष्णु लोनी की मां सरोजिनी लोनी पति स्व. रंगेलाल लोनी से पूछताछ कर कथन लिया गया जो बताई कि दिनांक 22/11/2023 की 9 बजे रात्रि में नंदकुमार लोनी, बादल लोनी एवं बसंत लोनी के द्वारा एक्सीडेंट की बात पर से विष्णु लोनी को लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं।


जिस पर अपराध क्रमांक 491/23 धारा 294, 323, 506 ,34 आईपीसी का अपराध प्राथमिक रूप से दर्ज कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना आहत विष्णु लोनी की इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 आईपीसी बढ़ाई गई मामले की विवेचना दौरान नंदकुमार लोनी निवासी सिलपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है।


मामले में फरार चल रहे आरोपी बसंत लोनी और बादल लोनी की लगातार पता तलाश की जा रही थी और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनके विरुद्ध 3000- 3000/- के इनाम  इनाम उद्यघोषित किए हैं बसंत लोनी पिता नंदकुमार लोनी उम्र 22 साल निवासी सिलपुर थाना कोतमा को पारसी थाना मरवाही छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर मामले में गिरफ्तार किया गया है।


आरोपी को कई बार घेराबंदी किया गया किंतु कहीं से सूचना मिलने पर फरार हो जाता था। 2 आरोपी के विरुद्ध थाना कोतमा में फरियादी सुशील पिता परमलाल बर्मन निवासी पड़रिया थाना बरही जिला कटनी द्वारा रिपोर्ट किया कि शुक्ला ढाबा के पास हाईवे रोड में ट्रक हाईवा को  रात्रि में खड़ा कर सो रहा था तभी डीजल चोरी करने के लिए आरोपीगण अपने साथियों के साथ आए जैसे ही गाड़ी खोलने की आवाज आई तो नींद खुलने पर आरोपियों से पूछताछ किया जो अपना रंगदारी दिखाते हुए डीजल दो या पैसे दो कहकर मांगने लगे।


मना करने पर रंगदारी करते हुए मारपीट करने की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ रंगदारी करने पैसा मांगने मारपीट करने का अपराध क्रमांक 58/24 धारा 327,294 323,506,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त मामले में भी चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हैं आरोपी बसंत लोनी घटना दिनांक से ही अपनी डस्टर गाड़ी के साथ फरार था।


जिसे गिरफ्तार कर हत्या के मामले में इसके पास से आलाजरब एवं रंगदारी कर पैसा मांग कर मारपीट करने के मामले में एक डस्टर गाड़ी नीले रंग की जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, आरोपी बसंत लोनी के खिलाफ पेंड्रा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, अंबिकापुर में भी डीजल, पेट्रोल चोरी के कई मामले पंजीबद्ध है। 


इनका रहा योगदान 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ,उप निरीक्षक अकबर खान, सहायक उप निरीक्षक लालजी श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक राजाराम, आरक्षक संजय द्विवेदी, अभय त्रिपाठी, शुभम तिवारी एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।