Singrauli News: सिंगरौली जेल में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर
बंदियों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान हेतु जेल अधीक्षक को दिए गए निर्देश
सिंगरौली। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा मान्नीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के अध्यक्ष, हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में 3 मई को जिला जेल वैढन में निरुद्ध बंदियों हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त विशेष स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर सह विधिक साक्षरता शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि जेल में निरुद्ध बंदियों के अधिकारों की व्याख्या मान्नीय उच्चतम न्यायालय द्वारा समय-समय पर की गई है जिसके आलोक में कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
प्रधान जिला न्यायाधीश सिसोदिया ने जेल में बंद प्रत्येक बंदी से उन्हें आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा समस्याओं का नियमानुसार समाधान करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया एवं चिकित्सकगण को जेल में बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री सिसोदिया ने समस्त बंदियों से जेल से बाहर आने पर समाज का सभ्य नागरिक बनने एवं समाज के विकास से सकारात्मक योगदान देने की अपील की गई। जेल अधीक्षक एल.के. त्रिपाठी के द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश, चिकित्सकगण तथा लीगल एड डिफेंस काउंसेल के अधिवक्तागण का आभार व्यक्त किया गया।
शिविर में न्यायिक मजिस्टे्रट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोरम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, चिकित्सकगण डॉ पारस नाथ साहू, डॉ मनोज गौतम, डॉ अतुल तोमर, डॉ विजय शाह, अम्ब्रेस कुमार शाह, राहुल विश्वकर्मा एवं आशीष पाण्डेय तथा लीगल एड डिफेंस काउंसेल से अधिवक्तागण संतोष कुमार पाठक, रेनू पुरी, केवला प्रसाद विश्वकर्मा, वंदना सिंह, असीम अख्तर एवं योगेश शाह सहित पैरालीगल वालेंटियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली तथा जिला जेल सिंगरौली के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।