Rewa News: रीवा में पीएम श्री वायु सेवा का हुआ विस्तार, अब हफ्ते में 5 दिनों तक होगी एयरक्राफ्ट की आवाजाही 

यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते लिया गया निर्णय

 

 रीवा। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते अब रीवा में हफ्ते में 5 दिनों तक एयरक्राफ्ट की आवाजाही होगी। इसके साथ ही खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। 

 


वहीं राजधानी भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। 


पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल 

  • सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल 
  • मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
  • बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल
  • गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल
  • शनिवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल 
  • रविवार को रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल 

 

बता दें कि रीवा में एयरपोर्ट बनने के साथ ही पीएम श्री वायुसेवा योजना के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। जिसके पूरा होते ही इस एयरपोर्ट का लोकार्पण किया जाएगा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने एक बैठक में यह बताया है कि सितबंर माह में रीवा एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन होगा। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुड़ने की भी संभावना जताई जा रही है।