Rewa News: रीवा से जयपुर के लिए नई ट्रेन चलाए जाने की उठी मांग, डीआरएम ने दिया आश्वासन 

रीवा मुंबई एवं रीवा-इंदौर को प्रतिदिन चलाने का भी भेजा गया प्रस्ताव

 

रीवा। सफेद बाघों की धरती रीवा से पिंक सिंटी जयपुर वाया अशोक नगर एक नई रेलगाड़ी प्रारंभ करने और रीवा से मुंबई तथा रीवा से इंदौर जाने वाली ट्रेन को नियमित कर प्रतिदिन चलाए जाने की मांग को लेकर जबलपुर में हुई बैठक में की गई। रेवांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव एवं पश्चिम मध्य रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य शंकर सहानी ने शुक्रवार को जबलपुर में आयोजित पश्चिम मध्य रेल (डीआरयूसीसी) की बैठक में रीवा रेलयात्रियों की सुविधाओं एवं रेल विस्तार संबंधी मांग प्रमुखता से रखी।

 

 

बताया गया कि रीवा-जयपुर वाया अशोक नगर नई रेलगाड़ी के संचालन से धार्मिक नगरी अजमेर आने-जाने वाले तीर्थयात्री लाभान्वित लेंगे साथ ही शिक्षा के लिए कोटा आने-जाने वाले छात्रों के साथ अशोक नगर के पास स्थित प्रसिद्ध श्रीर्थस्थल आनंदपुर आने-जाने वाले यात्री व बुंदेलखंड तथा विंध्य के हजारों रेलयात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। 

 

 

इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी को विंध्य क्षेत्र से सीधा जोड़ने रीवा-बिलासपुर ट्रेन का संचालन रायपुर तक करने का सुझाव भी रखा है। डीआरएम डॉ. विवेक शील की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि रीवा-बिलासपुर का विस्तार रायपुर तक करने सारणी एजेंडा 2024 में सम्मिलित कर भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इसी तरह रीवा मुंबई एवं रीवा-इंदौर को प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। रीवा-जयपुर वाया अशोक नगर पर निर्णय लिया जाना है।