MP News: चुनाव की प्रक्रिया देख विदेशी दल के सदस्य बोले- इतना उत्सवपूर्ण चुनाव हमने कहीं नहीं देखा..

फिलीपीन्स और श्रीलंका से आई टीम ने किया मध्यप्रदेश का दौरा  

 

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भारत में मतदान का उत्सव देखने आए विदेशी दल ने तारीफों के पुल बांध दिए। यहां की निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया की काफी सराहना की। इतना ही नहीं दल ने शांतिपूर्ण मतदान कराने को बड़ी उपलब्धि बताया। दरअसल लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने फिलीपीन्स और श्रीलंका के दल ने मध्यप्रदेश का दौरा किया। भोपाल में टीम के सदस्यों ने पूरी प्रक्रिया का गहनता से अवलोकन किया। 

 


 लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए विदेशी दल के सदस्यों ने कहा कि महात्मा गांधी के देश में लोगों के दिलों में लोकतंत्र जिंदा है। बता दें कि अलग अलग देशों से आया यह यह दल पांच मई को प्रदेश के दौरे पर आया था। उन्होनें मतदान व चुनाव की प्रक्रिया का समझा। जिसके बाद बुधवार को दल के सदस्यों ने भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से भेंट की। तथा सभी सदस्यों ने यहां के महसूस किए गए अपने अनुभव साझा किए। अनुपम राजन ने सभी का शाल-श्रीफल से सम्मान किया और स्मृति चिह्न भी भेंट किए।

 

..यह एक चकित कर देने वाला अनुभव था
फिलीपीन्स के Óकमीशन आन इलेक्शंसÓ की डायरेक्टर सेलिया बी. रोमेरो ने कहा कि हमने मतदान सामग्री वितरण से लेकर मतदान पूरी होने तक की सभी प्रक्रियाओं को करीब से देखा। यह एक चकित कर देने वाला अनुभव था। वहीं वोटिंग व ईवीएम की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होने कहा कि यहां वोटर्स को अपनी पसंद के अभ्यर्थी की पहचान करने और उसे चुनने का बेहद सरल और सहज माध्यम उपलब्ध कराया जाता है। जिसके चलते एक कम पढ़ा लिखा या अनपढ़ व्यक्ति भी अपनी मन पसंद का प्रत्याशी को आसानी से पहचान कर उन्हे मत दे सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की यह व्यवस्था अनुकरणीय है। 
 

हमने नहीं देखा इतना उत्सवपूर्ण चुनाव  
 वहीं दल के अन्य सदस्यों ने कहा कि इस देश के लोग चुनाव को एक पर्व की तरह मनाते हैं। हमने ऐसा उत्सवपूर्ण चुनाव कभी नहीं देखा। हम अपने देश में भारतीय निर्वाचन व्यवस्था की सभी अच्छी व्यवस्थाओं को लागू करने की अनुशंसा करेंगे। श्रीलंका के प्रेसीडेंशियल कमीशन आफ इनक्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फार इलेक्शन ला रिफार्म्सÓ के कमीशन मेंबर सुंथारम अरूमैनायाहम ने कहा कि मतदान के दिन हमने देखा कि निर्वाचन में नियुक्त हर व्यक्ति बखूबी अपना काम कर रहा था। मतदान केंद्रों में शानदार व्यवस्थाएं थीं।