Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहना के संबंध में मोहन सरकार ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश, जरूर पढ़ें 

किश्त अंतरण की लंबी अटकलों के बाद आखिरकार आ ही गया सरकार का आदेश

 

तत्कालीन शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना को लेकर अब मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया। यकीनन इस फैसले के बाद लाड़ली बहने राहत की सांस लेंगी। क्यों कि नई सरकार बनने के साथ ही सबसे ज्यादा अटकलें इस बात की लगाई जा रही थीं कि बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर किया जाएगा या नहीं। लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है। 

दरअसल इसके लिए प्रदेश की मोहन सरकार ने आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया है कि कब बहनों के खाते में राशि पहुंच जाएगी। आदेश के मुताबिक इस बार भी 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि आ जाएगी। मोहन सरकार लाडली बहनों के खाते में पहली बार योजना की राशि डालेगी। इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं।

बता दें कि चार जनवरी को महिला एवं बाल विकास आयुक्त के हस्ताक्षरित एक आदेश सामने आया है। इसमें सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारियों को कहा गया है कि 8 जनवरी 2024 तक अपने जिले के पंजीकृति लाभार्थियों की सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लॉग इन से ई-पेमेंट के लिए स्वीकृति प्रदान करें। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में 10 जनवरी 2024 को राशि ट्रांसफर की जाएगी।
 
सीएम ने रीवा में कहा- नहीं बंद होगी पुरानी योजनाएं
बीते दिन रीवा पहंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट किया था कि  पुरानी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इससे यह तो साफ हो गया था कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। अब दस तारीख को बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। बता दें कि करीब सवा करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत 1250 रुपये दिए जाते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार भरोसा दे रहे थे कि भाजपा की सरकार प्रदेश में है, बहनों को राशि जारी होती रहेगी।