पूर्व विधायक अभय मिश्रा का फिर BJP से हुआ मोहभंग, दो महीने में ही छोड़ी पार्टी, चुनावी मौसम में नेताओं की उछल-कूद जारी 

त्यागपत्र में लिखा- राजेन्द्र शुक्ला के दबाव में आकर वादाखिलाफी कर रहे सीएम शिवराज

 

गुड मॉर्निंग, रीवा। चुनाव समय में नेताओं का दल बदल बदस्तूर जारी है। रीवा जिले के पूर्व विधायक अभय मिश्र ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया है। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक लंबा चौड़ा त्यागपत्र भेजा है। अब उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

लेकिन मजे की बात यह है कि अभय ने दो महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे। बता दें कि अभय मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया सीट से विधायक रह चुके हैं। बीजेपी से टिकट मिलने की आस टूटने पर उनका बीजेपी से मोहभंग हो गया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मुझे पहले ही टिकट का आश्वासन दे दिया था, लेकिन मेरा ही विवेक नष्ट हो गया और मैंने भाजपा जॉइन कर ली। क्षेत्र की जनता कांग्रेस के साथ है, इसलिए मुझे महसूस हुआ कि अब जनता के साथ चलना चाहिए।

उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ में जल उठाकर टिकट का वादा किया था, लेकिन अब वो कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के दबाव में आकर वादाखिलाफी कर रहे हैं।

अभय मिश्रा ने अपने इस्तीफे में यह भी लिखा है कि सेमरिया की जनता मुझे ही बतौर प्रत्याशी देखना चाहती है और वो भी कांग्रेस पार्टी से। क्षेत्र की जनता ने पूर्ण रूप से कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है और कांग्रेस से सक्षम प्रत्याशी के रूप में मुझे मान रही है और मुझ पर दबाव बना रही है। जनता चाहती है कि मैं भाजपा से इस्तीफे देकर कांग्रेस में आ जाऊं और पंजे के निशान पर चुनाव लड़ूं। कमलनाथ ने भी मुझे पार्टी छोड़ने से पहले सकारात्मक संकेत दिए थे लेकिन मैंने गुस्से में निर्णय ले लिया और पार्टी छोड़ दी।