दिग्विजय सिंह के भाई ने शूर्पणखा वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का किया समर्थन; फिर पलटे, नसीहत दी- महिलाओं का सम्मान करें

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिया था बयान- ''महिलाएं खराब कपड़ों में शूर्पणखा जैसी दिखती हैं''
 

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की ''महिलाएं खराब कपड़ों में शूर्पणखा जैसी दिखती हैं'' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने उनकी आलोचना की है, हालांकि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने उनके बयान का समर्थन किया था, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गए और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को महिलाओं का सम्मान करने की नसीहत दी है। बता दें, लक्ष्मण सिंह पांच बार लोकसभा सदस्य और तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं। 

भाजपा महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले गुरुवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में एक धार्मिक समारोह में महिलाओं के पहनावे को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद कांग्रेस ने भोपाल और इंदौर में उनके इस बयान को लकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। 

उनके बयान का रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट समर्थन किया था, हालांकि बाद में विवाद बढ़ने के बाद लक्ष्मण सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी। लक्ष्मण सिंह ने अपने हाल ही में दिए गए बयान में कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, वो ज्यादा कह गए।