कर्नाटक में CM शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कमलनाथ ने किया पलटवार- दूसरे राज्य में झूठ बोल रहे हैं CM
 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
 

चुनावी साल में कांग्रेस व भाजपा के नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग जारी है।

दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला और उसी का कमलनाथ ने जवाब दिया। सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस 3 सी कांटेक्ट पर पर काम करती है 3c यानी करप्शन, क्राइम और कमीशन।

और इसी का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लगता है शिवराज जी ने कसम खा ली है कि वह किसानों के मामले में हर रोज एक नया हास्यास्पद और बेसिर पैर का झूठ बोलेंगे 2 दिन पहले रीवा में उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है जब जनता ने पूछा कि रिपोर्ट दिखाओ तो मध्य प्रदेश की सीमा लाकर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए वह कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी नहीं की गई जबकि मध्यप्रदेश विधानसभा के पटल पर उनकी सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि 2700000 किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस के सरकार ने की है।

कमलनाथ ने कहा कि सदन में बोली गई सच्चाई को दूसरे प्रदेश में जाकर झूठ पेश करना क्या विधानसभा की अवमानना नहीं है क्या या मध्य प्रदेश की जनता का अपमान नहीं है क्या यह जन्नत की मानहानि नहीं है शिवराज जी मध्य प्रदेश की जनता के सम्मान के लिए आप जनता से माफी मांगे इस तरह उन्होंने एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को किसान विरोधी करार दिया है।