Aaj Ka Hindi Panchang 19 March 2023 : आज का हिंदी पंचांग क्या है, आज कौन-सी तिथि है??

प्रदोष व्रत पर शिव जी को करें प्रसन्न, जान लें शुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल

 

Aaj Ka Hindi Panchang 19 March 2023 : हिन्दू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला,चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइये जानते हैं आज 19 मार्च 2023 दिन रविवार का पंचांग (Sunday Panchang) क्या कहता है.
हिन्दू पंचांग के अनुसार आज द्वादशी तिथि है.

आज का पंचांग (19 मार्च 2023 दिन रविवार)

• तिथि (Tithi): द्वादशी - 08:10:11 तक, त्रयोदशी -28:58:11 तक

• नक्षत्र (Nakshatra): धनिष्ठा - 22:04:55 तक

• करण (Karna): तैतिल - 08:10:11 तक

• पक्ष (Paksha): कृष्ण

• योग (Yoga): सिद्ध- 20:06:04 तक

• दिन (Day): रविवार

सूर्य और चंद्रमा की गणना (19 मार्च 2023 दिन रविवार)

• सूर्योदय (Sun Rise) : 06:27:00 तक 

• सूर्यास्त (Sun Set ): 18:31:36 तक 

• चन्द्र राशि (Moon Sign ) : मकर- 11:18:08 तक 

• चंद्रोदय (Moon Rise) : 29:37:59 तक 

• चंद्रास्त (Moon Set ): 15:58:59 तक 

• ऋतु (Season): वसंत


आज 19 मार्च 2023 दिन रविवार का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurt)

अभिजीत (Abhijit): 12:05:08 से 12:53:27 तक आज का दिशा शूला (Disha Shoola) : पश्चिम

आज का चन्द्रबल और ताराबल (19 मार्च 2023 दिन रविवार)

1. ताराबल (Tara Bala) : भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती

2. चन्द्रबल (Chandra Bala): मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन