आलिया ने नवाजुद्दीन पर लगाया रेप का आरोप! पुलिस में की शिकायत, जानिये पूरा मामला

अपने पति पर ही लगाये गंभीर आरोप
 

Nawazuddin Siddiqui Wife Allegations: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुये हैं। उनके घर का मामला दहलीज को पार कर चुका है। बॉलीवुड गलियारों में भी उनके घर का मामला खूब उछल रहा है। वहीं अन्य लोग भी उनके घर में चल रहे सास-बहू के ड्रामे को इंज्वाय कर रहे हैं। ऐक्टर के घर का ड्राम मीडिया में भी खूब छाया हुआ है। लोग चटकारे ले लेकर इसे पढ़ रहे हैं। अबकी बार आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन पर जो आरोप लगाए हैं वो बेहद ही गंभीर हैं और जो भी इन आरोपों को सुन रहा है वह सकते में आ गया है।

पति पर लगाये गंभीर आरोप
दरअसल आलिया इस बार परेशान होकर सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंची जहां पर उन्होंने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाये। इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर करते हुये आलिया ने  खुद इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन ने कोर्ट में बच्चों की कस्टडी मांगी है, जबकि उनको पिता होने का मतलब ही नहीं पता है। कभी भी उन्होंने बच्चों को महसूस तक नहीं किया और आज वो मुझसे बच्चों को छीनना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि - नवाजुद्दीन ने कभी उन्हें अपनी पत्नी नहीं माना, जबकि अपनी जिंदगी के सबसे कीमती दिन मैंने उन्हें सौंपे हैं। 

वीडियो के कैप्शन में लिखी गंभीर बातें
आलिया सिद्दीकी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कई गंभीर आरोप भी नवाजुद्दीन पर लगाए हैं। आलिया ने कहा है कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उन्होंने नवाजुद्दीन के खिलाफ प्रूफ के साथ  रेप की शिकायत की दर्ज कराई है।

पहले भी लगा चुकीं आरोप
बता दें कि आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी आलिया कई वीडियो शेयर कर नवाजुद्दीन को कटघरे में खड़ा कर चुकी हैं। उन्होंने उनकी की मां और भाई पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जात रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर भी नवाजुद्दीन की मां और पत्नी में जबरदस्त जंग छिड़ी है। हालांकि नवाजुद्दीन अब तक नह सभी आरोपों पर चुप्पी साधे हुये हैं।