एयरपोर्ट पर फैन ने गलत तरीके से सारा को छुआ, शांत रहीं सारा अब हो रही तारीफ
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर एयरपोर्ट पर अपने फैंस के साथ सेल्फी और फोटोज क्लिक करवाती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उनके साथ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ कि उनके फैंस और वीडियो देखने वाले सभी परेशान हो गए. हालांकि सारा अली खान ने जिस तरह से इस परिस्थिति को हैंडल किया वो यकीनन काबिले तारीफ है और फैंस ने इसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा भी की.हाल ही में सारा अली खान अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं.
इस दौरान उन्हें उनके कुछ फैंस ने घेर लिए और फोटोज खिंचवाने लगे. एक्ट्रेस भी खुशी-खुशी अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाती दिखीं, तभी एक महिला उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करती नजर आईं. जब सारा ने हाथ मिलाया तो महिला ने वहां से गुजरते हुए सारा को आपत्तिजनक तरीके से छूने की कोशिश की. महिला के इस बिहेवियर से सारा अली खान भी एक पल के सहम गईं. लेकिन फिर भी उन्होंने इस सिचुएशन में काफी शांति से काम लिया.
फैंस ने माँ की तारीफ की : Sara Ali Khan
सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर फैंस भड़क गए और जमकर रिएक्शन दिए. वीडियो पर कमेंट करते हुए, एक यूजर ने लिखा, “वह सारा के गहने छीनने की कोशिश कर रही थी. यह देखना कितना बुरा है. क्या होगा इंडिया का.” एक अन्य ने लिखा, “किसी के पर्सनल स्पेस में क्यों घुसना, शांत रहने के लिए सारा को बधाई.” एक और ने कहा, “सारा बहुत मेच्योर हैं और उनकी मां ने उनकी बहुत अच्छी परवरिश की है.” यहां बता दें कि सारा अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं.