एक एमएमएस ने खत्म कर दिया इस खूबसूतर अभिनेत्री का करियर, जानिये अब किस काम मे हैं लीन

सोशल मीडिया के जरिये फैंस से रहती हैं कनेक्ट
 

an mms ended the career of this beautiful actress: वैसे तो आए दिन किसी न किसी अभिनेता व अभिनेत्री के लिंकअप और एमएमएस वायरल होने की खबरें आती रहती हैं। इसका कुछ खास असर भी नहीं पड़ता। लेकिन कभी-कभी ये खबरें किसी का करियर तक तबाह कर देती हैं। कुछ समय पहले ऐसा ही कुछ इस भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हुआ था। वैसे भोजपुरी इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े सितारों के एमएमएस वायरल हो रहे हैं।

फिल्मों में कम आ रही नजर
भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) के करियर पर वायरल हुये एक एमएमएस ने बहुत असर डाला। उनका करियर जिस रफ्तार से बढ़ रहा था, उसमें ब्रेक लग गया, जिसके चलते उन्हें फिल्मों में अब कम ही देखा जाता है। हालांकि वो अपने फैंस से कनेक्टर रहने के लिये सोशल मीडिया का यूज करती हैं। और खूब एक्टिव रहती हैं।

सोशल मीडिया में बोल्डनेस की भरमार
अपनी अदाओं से प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ने लोगों को दीवाना बना रखा है। उनकी गिनती इंडस्ट्री की हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में होती है। प्रियंका की हॉटनेस और बोल्डनेस का अंदाजा उनकी सोशल मीडिया में मौजूद तस्वीरों से लगाया जा सकता है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़कर एक सिजलिंग तस्वीरें देखने को मिलेगी।

राधा-कष्ण की बड़ी भक्त में लीन
एक ओर जहां सोशल मीडिया में प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) बेबाक और बोल्ड नजर आती हैं, वहीं दूसरी ओर वो राधा-कष्ण की बड़ी भक्त भी हैं। बताया जाता है कि इन दिनों फिल्मों में कम नजर आती हैं, उनका सारा समय भगवान कृष्ण की भक्ति में गुजार रहा है।