आखिर क्यों करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ रोमांस करने से किया इनकार, खुद ही बताई वजह
बॉलीवुड की फिल्मों में रोमांस न हो, भला ऐसा हो सकता है क्या! बॉलीवुड की फिल्में रोमांस के बिना अधूरी लगती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कभी-कभी कुछ बॉलीवुड एक्टर्स रोमांटिक सीन को फिल्माते हुए अनकम्फर्टेबल भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक किस्से का खुलासा अभिषेक बच्चन ने कुछ साल पहले सिमी ग्रेवाल के चैट शो में किया था। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी का एक किस्सा बताया था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं।
करीना ने अभिषेक को कहा 'भाई'
अभिषेक और करीना की साल 2010 में आई रिफ्यूजी साथ में पहली फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं कर पाई, लेकिन करीना की एक्टिंग को सभी ने सराहा। इस फिल्म के बाद करीना के पास फिल्मों की लाइन लग गई। करीना आज भले ही बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस हों, लेकिन फिल्म रिफ्यूजी में उन्होंने एक रोमांटिक सीन करने से मना कर दिया था। दरअसल, फिल्म में करीना और अभिषेक के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माना था, जिस पर एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से कहा था कि वे अभिषेक के साथ रोमांटिक सीन कैसे करें, क्योंकि वो तो उनके भाई जैसे हैं।
रिफ्यूजी फिल्म की शूटिंग का किस्सा
सिमी ग्रेवाल के शो पर करीना गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने अभिषेक को वीडियो कॉल किया था, जहां अभिषेक ने यह इंसिडेंट शेयर किया। अभिषेक ने बताया कि जब फिल्म में करीना को उनके साथ रोमांटिक सीन करने को कहा गया तो वे डायरेक्ट फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता के पास पहुंचीं और उनसे कहा, "जे. पी. अंकल, मैं ये कैसे कर सकती हूं। अभिषेक मेरे भाई जैसे हैं"। अभिषेक ने कहा था कि वे इस वाकये को कभी भूल नहीं सकते। कहते हैं कि जब करीना अभिषेक के साथ रिफ्यूजी की शूटिंग कर रही थीं, तब अभिषेक और करिश्मा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। करिश्मा कई बार फिल्म के सेट पर अभिषेक से मिलने भी जाया करती थीं। शायद यही वजह थी कि अभिषेक के साथ रोमांटिक सीन करने में करीना झेंप रही थीं।