लूडो खेलने की लत के चलते महिला ने बाज़ी में खुद को लगाया और हार गई, मकान मालिक का पत्नी लौटाने से किया इनकार
गुड मॉर्निंग डिजिटल।
प्रतापगढ़।महाभारत में जुए के फड़ पर द्रौपदी को दांव पर लगाने वाले पांडवों की कहानी काफी आम है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. शहर के कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला अपने मकान मालिक के साथ पति की गैर-मौजूदगी में लूडो खेलती रही और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को ही दांव पर लगा दिया, और फिर मकान मालिक के सामने खुद को हार गई.
इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़ित पति परदेश से लौटा तो दर-दर की ठोकरें खाने के बाद पुलिस चौकी में कार्रवाई के लिए तहरीर दी. साथ ही अपना एक बयान सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो कि अब वायरल हो गया है.
किराए के मकान में रहती थी पत्नी
पीड़ित पति का दावा है कि वह देवकली (प्रतापगढ़) में किराए के मकान में रहता था. 6 माह पहले वह रोजी रोटी के सिलसिले में राजस्थान के जयपुर चला गया था और कमाई में से पेट काटकर पत्नी को पैसे भेजता रहा. उन्हीं पैसों को महिला अपने मकान मालिक के साथ जुए में उड़ाती रही. पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को भी दांव पर लगा दिया और खुद को हार गई.
‘काटकर फेंक दिए जाओगे’
इस बात की जानकारी जयपुर और दिल्ली में मजूदरी कर रहे पति को पत्नी ने ही फोन पर दी और कहा, ”मैं खुद को लूडो में हार गई हूं. आकर लिखा-पढ़ी कर लो. अब हमारे चक्कर में पड़ोगे तो काटकर फेंक दिए जाओगे.”
2 बच्चों की मां है महिला
पीड़ित पति के मुताबिक, वह रामपुर बेल्हा का निवासी है. उसकी शादी अमेठी जनपद में हुई थी. पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं. उसने बताया कि लूडो में हारने के बाद पत्नी अब मकान मालिक के साथ ही रह रही है. मैंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.
जब युवक ने मकान मालिक ने उसकी पत्नी को वापिस करने की बात कही तो मकान मालिक ने पत्नी को लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उक्त महिला के पति ने क्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोगों की पंचायत बुलाकर मकान मालिक से अपनी पत्नी को लौटाने का दबाव भी बनाया लेकिन बात का कुछ हल नहीं निकला। (Pratapgarh Ludo Addict Woman)
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब मकान मालिक से संबंध बनने के बाद पत्नी भी मकान मालिक के ही साथ रहना चाहती है। अब यह मामला पुलिस तक पहुँच चुका है। अब पुलिस अपने तरीक़े से मामले की जाँच करने के बाद अग्रिम कार्यवाही करने की बात कह रही है।