पोर्न स्टार सनी लियोनी की फोटो कर्नाटक TET के एडमिट कार्ड में, मचा हड़कंप

गुड मॉर्निंग डिजिटल। Photo of porn star Sunny Leone in Karnataka TET admit card: कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा ( TET ) में एक छात्र के प्रवेश पत्र ( Admit Card ) पर पोर्न स्टार सनी लियोनी की बोल्ड फोटो छपकर आ जाने से अजीबोगरीब स्थिति बन गई है। इस चौंकाने वाले मामले में छात्र के
 

गुड मॉर्निंग डिजिटल।

Photo of porn star Sunny Leone in Karnataka TET admit card: कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा ( TET ) में एक छात्र के प्रवेश पत्र ( Admit Card ) पर पोर्न स्टार सनी लियोनी की बोल्ड फोटो छपकर आ जाने से अजीबोगरीब स्थिति बन गई है। इस चौंकाने वाले मामले में छात्र के लिए उस वक्त मुश्किल खड़ी हो गई जब वह इसी हॉल टिकट को लेकर परीक्षा देने पहुंच गया।

Photo of porn star Sunny Leone in Karnataka TET admit card: जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट के एडमिट कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद समूचे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। कर्नाटक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि वे FIR दर्ज कराएंगे और मामले की पूरी जांच कराएंगे।

Photo of porn star Sunny Leone in Karnataka TET admit card: बता दें कि जिस प्रतियोगी परीक्षा ( TET ) के एडमिट कार्ड पर यह तस्वीर पाई गई है वह विगत 6 नवंबर को आयोजित की गई थी और इस एग्जाम में 3 लाख 22 हजार से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

Photo of porn star Sunny Leone in Karnataka TET admit card: ज्ञात हो कि कभी पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी अब बॉलीवुड फिल्मों, म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज में काम करती हैं। पिछले काफी वक्त से वह एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज को होस्ट भी कर रही हैं।

हालांकि फिल्मों में अब सनी लियोनी कम ही नजर आती हैं लेकिन उन्होंने शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे सितारों सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के पुत्र अरुणोदय के साथ भी फिल्मों में काम किया है।